शेयर बाजार में आई तेजी, SIP में धीरे-धीरे इन्वेस्ट करने का बेहतर समय

शेयर मार्केट में बुधवार को अच्छी बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई सेंसेक्स 346.37 अंक की बढ़त के साथ 57,960.09 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 129 अंक बढ़कर 17,080.70 अंक पर बंद हुआ. राम नवमी की वजह से कल शेयर बाजार बंद रहेगा. ग्रीन पोर्टफोलियो से दिवम शर्मा का कहना है कि ट्रेडर्स अभी मार्केट में एग्रेसिव पोजिशन से बचें, क्योंकि कोई भी निगेटिव न्यूज मार्केट को वॉलेटाइल बना सकती है. इन्वेस्ट करने का ये अच्छा समय है. SIP में इन्वेस्ट कर सकते हैं. देखें ये पूरा वीडियो
Avatar

Green Portfolio Team

Share with

Share with