Share with

Budget 2023: चुनाव से पहले लोकलुभावन हो सकता है बजट, इन चीजों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर सकती है खर्च

Income Tax: दिवम शर्मा ने बजट 2023 को लेकर बताया है कि यह लोकलुभावन बजट हो सकता है क्योंकि अगले साल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले यह आखिर पूर्ण बजट होगा. वहीं पिछले 4 वर्षों में हमने आम जनता के लिए इनकम टैक्स स्लैब में छूट नहीं देखी है.

Budget: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले देश में इस साल पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1 फरवरी 2023 को बजट 2023-24 प्रस्तुत किया जाएगा. इस बार के बजट में वित्त मंत्री की ओर से कई ऐलान किए जाने वाले हैं. वहीं निवेशकों को भी इस बार बजट से काफी उम्मीदें हैं. बजट 2023 में कई चीजें खास हो सकती है और कुछ ऐलान की संभावनाएं भी बन सकती है. इसको लेकर ग्रीन पोर्टफोलियो के को-फाउंडर दिवम शर्मा ने विस्तार से बताया है.

इनकम टैक्स
दिवम शर्मा ने बजट 2023 को लेकर बताया है कि यह लोकलुभावन बजट हो सकता है क्योंकि अगले साल चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले यह आखिर पूर्ण बजट होगा. वहीं पिछले 4 वर्षों में हमने आम जनता के लिए इनकम टैक्स स्लैब में छूट नहीं देखी है. इस बार के बजट में इनकम टैक्स में कुछ रियायतों की उम्मीद की जा सकती है.

इन पर हो सकता है खर्च
इसके साथ ही दिवम शर्मा ने बताया कि चुनाव से पहले के बजट में ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए खर्च भी शामिल हो सकता है, जो पिछले 1 साल से काफी दबाव का सामना कर रहा है. साथ ही बजट में लोकलुभावन कल्याणकारी योजनाएं और स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर सरकार की ओर से खर्च किया जा सकता है.

बजट 2023
दिवम का कहना है कि बजट में ग्रोथ पर फोकस रहेगा. पीएलआई सहित विभिन्न नीतियों के माध्यम से एक प्रवृत्ति के रूप में विनिर्माण सफल रहा है, इसमें और विस्तार दिखना चाहिए. इसके अलावा जैसा कि हम आने वाले वर्षों में कैपेक्स चक्र (Capex Cycle) की उम्मीद करते हैं और सरकार मैन्युफैक्चरिंग कैपेक्स, औद्योगिक पार्कों को आकर्षित करना चाहती है, ऐसे में निर्माताओं के लिए रियायतें, बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च राडार पर होना चाहिए.

इनमें मिल सकती है रियायत
साथ ही दिवम ने बताया कि सकल घरेलू उत्पाद के लिए ऊर्जा की लागत को कम करने, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और आयात के बोझ को कम करने के लिए Renewable Energy राडार पर होगी. इसे सौर, सार्वजनिक परिवहन, ईवी संबंधित रियायती घोषणाओं के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा.

 

Avatar

Green Portfolio Team

Share with